दादा-दादी और नाना-नानी के साथ रहने वाले बच्चे सुसंस्कृत होते- एम.पी शर्मा
सीधी। बच्चों के मन में बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर व सम्मान की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को गिरिजा सभागार में ‘अ सलूट टू आवर रूट्स’ थीम के तहत ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़े ही हर्ष और उत्साह से सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं पहली से पांचवीं तक के नौनिहालों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी की उपस्थिति में मनमोहक विविध रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उनके प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया। इसके साथ ही बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया। जिनमें सभी ग्रैंड पेरेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान ग्रैंड पेरेंट्स भाव विभोर हो रहे थे और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे थे। संपूर्ण आयोजन नाना-नानी और दादा-दादी को समर्पित था। बच्चों ने कार्यक्रम में पहुंचे ग्रैंड पैरेंट्स का स्वागत पुष्पांजलि से किया।
Read More : गणेश स्कूल के 43 छात्र-छात्राएं संभाग स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में भाग लेने हेतु सतना रवाना
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे श्री गणेश शिक्षा समिति के चेयरमैन एम.पी. शर्मा, विशिष्ट अतिथि डीएसपी, सीधी गायत्री तिवारी एवं प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने संयुक्त रूप से श्रीगणेश व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में चेयरमैन एम.पी. शर्मा ने दादा-दादी और नाना-नानी का हार्दिक स्वागत किया और बताया कि गणेश स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला घर ही होती है, जहां बच्चों का पालन-पोषण घर के बड़े-बुजुर्गों से शुरू होता है। आज के युग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रैंड पैरेंट्स का जागरूक होना अति आवश्यक है। कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी के साथ रहने वाले बच्चे सुसंस्कृत होते हैं।
डीएसपी गायत्री तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बुजुर्गों के प्रति सम्मान बढ़ता है। हम सभी को भौतिकतावादी जीवन में अपने ग्रैंड पेरेंट्स को उचित समय देना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चों में ‘गुड टच व बैड टच’ के प्रति सप्ताह में एक दिन जागरूकता देने की बात कही।
Read More : राज्य स्तरीय कला उत्सव में गणेश स्कूल के छात्र अभिजीत का हुआ चयन
कार्यक्रम के अंत में ग्रैंड पेरेंट्स के लिए कुछ-कुछ गेम्स रखे गये थे। जिनको सभी ने बहुत इंजाय किया और आज उनके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ। सभी अभिभावकों के द्वारा गणेश स्कूल में हुए इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई। दादा-दादी, नाना-नानी से पूरा विद्यालय सभागार खचाखच भरा था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेट किए गए।
प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने आये हुए सभी अतिथियों एवं आगंतुक वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अविनाश कुशवाहा और संदीप पाण्डेय ने किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक वरुण मिश्रा, सांस्कृतिक प्रभारी अवतार कृष्ण व अंकिता सेन, आईटी प्रभारी संदीप पटेल व संतोष पाण्डेय एवं व्यव्थापक के रूप में विश्वास पाण्डेय समेत अन्य शिक्षको का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के नाना-नानी, दादी-दादी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।