सीधी। रविवार, 21 जुलाई को पूर्वान्ह 10:45 बजे से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। विगत सप्ताह उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र क्र. 1074/2153589/2024/38-2 भोपाल दिनांक 12/07/2024 के अनुपालन में यह कार्यक्रम प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों में सीधा प्रसारण के माध्यम से दिखाया जाना सुनिश्चित था। इसी तारतम्य में कमला स्मृति महाविद्यालय सीधी के एक्टिविटी हॉल में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र कार्यक्रम से जुड़े।
कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में गुरुजनों पर पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री ने गुरुओं के महत्व को दर्शाया। इस दौरान गुरू शिष्य परम्परा का इतिहास व महत्त्व सहित गुरु पूर्णिमा को उत्सव के रूप में मनाए जाने पर विशेष चर्चा हुई। ऐसे गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बनकर कमला स्मृति महाविद्यालय के छात्र उत्साहित दिखे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं छात्रों का आभार संस्था के प्राचार्य डाॅ. के. के. तिवारी द्वारा किया गया, साथ ही बताया गया कि उक्त कार्यक्रम देश के समस्त संस्थानों एवं नागरिकों हेतु एक उदाहरण है, जिसके अन्तर्गत हम सभी को एकजुट होकर, बदलते दौर में कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस महत्वपूर्ण परंपरा को निभाना होगा। श्री गणेश शिक्षण समूह के प्रबन्ध निदेशक नीरज शर्मा ने इस कार्यक्रम की सराहना की एवं युवाओं के लिए एक अच्छी सीख बताई। सहायक निदेशक अरुण ओझा ने कार्यक्रम की सराहना की। संयोजन सहा. प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सहा. प्राध्यापक प्रदीप सोनी, ज्ञानेन्द्र धर द्विवेदी, अमित द्विवेदी सहित संस्था के आई. टी. टीम का विशेष योगदान रहा।