Har Ghar Tiranga : भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत वीडियो एवं थीम गाना में नजर आये। बता दे कि इस साल हमारा देश की आजादी के 75 साल पूरे कर लेगा।
मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर ने ट्वीट के जरिए सभी से आग्रह किया है कि “हमारे तिरंगे को इस मधुर सलामी के साथ मनाएं, हमारे तिरंगे को, हमारे सामूहिक गौरव और एकता के प्रतीक के रूप में हमारे राष्ट्र ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए