सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने अलग अंदाज और खूबसूरत रंगों के बीच नए साल 2023 की मानव श्रृंखला बनाकर आने वाले नूतन वर्ष (New Year 2023) का स्वागत किया। इस दौरान बच्चों के अंदर मानव श्रृंखला में हिस्सेदारी लेने के लिए जोश व उमंग दिखाई दिया साथ ही छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
गणेश स्कूल के बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक मानव श्रृंखला के द्वारा नए साल 2023 (New Year 2023) की आकृति को एक बड़े कैनवास की भाँति पेश किया। राजकपूर चितेरा ने बताया कि मानव श्रृंखला का आयोजन क्रिसमस और शर्दियों की छुट्टी से पहले ही बनवा लिया गया था।
चितेरा ने कहा कि मानव श्रृंखला का प्रतीक एकजुटता को दर्शाती हैं। इसको मनाने का उद्देश्य शांति, आपसी सहयोग, प्रेम, करूणा, सहिष्णु ता और भाईचारिगी व एकता को बढ़ावा देना व जागरूक करना है। चितेरा ने बताया कि मानव श्रृंखला में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के तकरीबन 1000 विद्यार्थियों को शामिल किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों को क्रमबद्ध तरीके से बैठाने में स्कूल के खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय का विशेष योगदान रहा। प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के द्वारा बनाये 2023 की आकृति में सृजनात्मकता के विविध रंग दिखाई पड़ रहे हैं। श्रीतिवारी ने कहा कि कला भावों की अभिव्यक्ति है जिससे जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
यह भी पढ़े : इस नए साल में क्या लिखूं..
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक व डायरेक्टर नीरज शर्मा में अपने बधाई संदेश में कहा कि आइए हम सब नए साल 2023 (New Year 2023) को ऐसा बनाने का संकल्प लें जिसमें देश की जनता मानव और प्रकृति के दरम्याकन सहजीवी संबंध का संरक्षण करने की दिशा में कार्य करे। श्रीशर्मा ने कहा कि हमें अपने देश को स्विच्छ और हरा-भरा तथा पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए जोरदार प्रयास करना है।
मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण ओझा ने कहा कि नव वर्ष हमें समृद्ध परम्पराओं के साथ कुछ नया गढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर हमें नए संकल्प और विश्वास के साथ राज्य और राष्ट्र के विकास के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता निर्धारित करनी है। इस मौके पर स्कूल के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।