शहडोल। मध्यप्रदेश मे एक बार फिर से एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। जहा मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में छोटे भाई की पत्नी से नाजायज संबंध के चलते ही जेठ ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है।
जहा इस मामले को लेकर कई बार छोटा भाई माँ के साथ पुलिस थाने गया था जहा शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद आरोपियों ने इस हत्या को अंजाम दे दिया था।
Read Also : सीधी : कल मनाया जाएगा विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस
दरअसल पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैरिबहरा बस्ती का है। जहां नाजायज संबंध के चलते 52 वर्षीय तोसेराम कुशवाहा पर जीवन कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जहा घटना के बाद तोसेराम कुशवाहा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती तो किया गया लेकिन जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही इस मामले को लेकर पुलिस ने हत्या करने वाले जीवन समेत अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जीवन के छोटे भाई राजेन्द्र की पत्नी से मृतक तोसेराम के नाजायज संबंध थे। जिसे लेकर आरोपी जीवन व उसके भाई राजेन्द्र ने कई बार पुलिस से मामले को लेकर शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों को कस्टडी में ले के पूछताछ कर रही है।