नृत्य द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ व तनाव मुक्त रख सकते हैं- डॉ महेंद्र तिवारी
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) के उपलक्ष्य में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर सुंदर प्रस्तुतियां दी। जिसमें बच्चों ने फ़िल्मी, क्लासिकल, वेस्टर्न, राजस्थानी, पंजाबी गिद्दा और फोक डांस के गीतों पर एकल व ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपनी नृत्य कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के प्राचार्य ने डांस टीचर अंकिता सेन को सराहा साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
यह भी पढ़े : कमला कॉलेज में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला आयोजित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों देकर सभी को नृत्य रस से सराबोर कर दिया। मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं की सौम्या गुप्ता एवं कक्षा तीसरी की श्रृष्टि व रागिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी की आरोही, संवी गुप्ता व श्रुति मिश्रा एवं कक्षा चौथी की अंशिका बघेल तथा कक्षा पांचवी की वेदिका तिवारी द्वितीय स्थान पर रही। वही तृतीय स्थान पर कक्षा तीसरी की श्रृष्टि गौर व जन्या मिश्रा एवं कक्षा चौथी के शुभम रहें।
यह भी पढ़े : गणेश स्कूल में छात्राओं ने पेपरमेशी से बनाई मन भावक कलाकृतियाँ
प्राचार्य डॉ. तिवारी ने नृत्य कला के उद्गम व महत्व का बखान करते हुए विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नृत्य अपने आप में एक बहुत अच्छी कला है। नृत्य द्वारा हम अपने शरीर को भी स्वस्थ व तनाव मुक्त भी रख सकते हैं। शिक्षक प. शिर्वाचन द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्राइमरी इंचार्ज रीता कौल व शुभांगना द्विवेदी ने बतौर जज की भूमिका निभाई तथा मंच संचालन यादुवेंद्र सोनी ने किया। इस मौके पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।