सीधी, 08 मार्च । राजकपूर चितेरा
स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा में मंगलवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने हाथ में बड़े आकर के स्लोगन लिखे बोर्ड लिए हुए थे।
कमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश मिश्र ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को लेकर सदैव सजग व जागरूक रहना चाहिए। कहा कि महिलाओं में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं।
गणेश स्कूल में केक काटकर मनाया महिला दिवस
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में महिला शिक्षिकाओं ने केक काट कर इस दिन को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने शिक्षिकाओं को कहा कि आपके समर्पण, शक्ति, मूल्यवान मार्गदर्शन, शिक्षण और सभी छात्रों को प्यार व स्नेह करने के लिए आप सभी को बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ।