औराई कोतवाली में तैनात था झाँसी निवासी देवेंद्र सिंह यादव
घटना के बाद फरार हुआ स्विफ्ट डिजायर के साथ चालक, पुलिस कार्रवाई में जुटी
भदोही, 09 अगस्त । शब्दरंग न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सड़क हादसे में एक सिपाही की सोमवार को मौत हो गईं। सिपाही झाँसी जिले का रहने वाला था औराई कोतवाली में उसकी तैनाती थी। सिपाही सुबह पुलिस लाइन में विशेष ड्यूटी करने आ रहा था। ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर चालक ने पीछे से सिपाही की बाइक में धक्का मार फरार हो गया।
ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह के अनुसार झाँसी जिले के मऊरानी निवासी सिपाही देवेंद्र सिंह यादव (26) की जिले के औराई थाने में तैनाती थी। सुबह वह अपनी बाइक से पुलिस लाइन में विशेष ड्यूटी करने आ रहा था। ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग पर सिंहपुर गाँव के पास अज्ञात स्विफ्ट डिजायर चालक सिपाही की बाइक में धक्का मारकर फरार हो गया। दुर्घटना खबर लगते ही ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल सिपाही को जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह ले आयी जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार बोलेरो चालक घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस साथी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से जवानों के चेहरे पर मायूसी छायी रही। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अगली कार्रवाई में जुट गयी है।