युवा राष्ट्र का उज्जवल भविष्य का प्रतिनिधित्व एवं निर्धारण करते- नीरज शर्मा
सीधी, 09 जनवरी । राजकपूर चितेरा
छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक, सांगीतिक, साहित्यिक एवं रूपांकन गतिविधियों के प्रति उनकी अभिरुचि व बढ़ावा देने हेतु अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा के व्यावसायिक प्रशासन व विधि भवन में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर-जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में परंपरागत 22 विधाओं का आयोजन हुआ। जिसमे सीधी जिले से कमला स्मृति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 10 विधाओं में प्रतिभागिता दी, जहाँ 4 विधाओं में प्रथम एवं 2 विधाओं में तृतीय स्थान सुरक्षित करते हुए अपनी कुशलता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही सीधी युवा उत्सव टीम के प्रदर्शन में सर्वाधिक योगदान सुनिश्चित करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ी।
राजकपूर चितेरा ने बताया कि जिन 4 विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ क्रमशः पोस्टर निर्माण में लक्ष्मी साकेत, लोक/आदिवासी नृत्य में आयुषी सिंह, अंजली शुक्ला, प्रीती द्विवेदी, आँचल शुक्ला, अंशिका सिंह, मधू सोनी, अंजली सोंधिया एवं पलक सिंह, नृत्य-परिकल्पना अंकिता सेन की रही, संगीत अवतार कृष्णा, रवि तिवारी व प्रिया सेन दी। हास्य नाटिका में सबा खातून, तनु गुप्ता, अंजली शुक्ला, मिथिलेश भुजवा, अंकित गुप्ता रहे। निर्देशन मनोज द्विवेदी ने किया तथा संगीत अवतार कृष्णा व रवि तिवारी ने दिया। मूकाभिनय में गुड़िया सिंह, शालिनी चतुर्वेदी, आँचल शुक्ला, आयुषी सिंह व तनु गुप्ता रही तथा निर्देशन अभिनव शुक्ला का रहा। कोलॉज में आकाश सिंह एवं एकल वादन (परकुशन) में आशीष साकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया। सभी विधाओं में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी आगामी 20,21 व 22 जनवरी को होने वाले तीन दिवसीय अन्तर-विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागी के तौर पर शामिल होंगे।
इस मौके पर श्री गणेश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच हैं, जहां पर छात्र-छात्राएं अपने प्रतिभाओं को एक लम्बी उड़ान दे सकते है। कहा कि युवा राष्ट्र का उज्जवल भविष्य का प्रतिनिधित्व एवं निर्धारण करते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अपने हाथो से आप खुद का भाग्य लिखते है, फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा। संस्था के सह-निदेशक अरुण ओझा, प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय व कमला कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश मिश्र ने विजेता छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अगले पड़ाव के लिए आशीर्वाद दिया। कमला कॉलेज के युवा उत्सव प्रभारी मंगलेश्वर गुप्ता, युवा उत्सव सहयोगी दिलीप सिंह, संगीत शिक्षक अवतार कृष्णा, रवि तिवारी, माउंटेन डांस प्रशिक्षिका अंकिता सेन व अभिनव शुक्ला सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।