मनीष को मिली पीएचडी की उपाधि

पीएचडी

सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा के सहायक प्राध्यापक मनीष गिरि को मध्यांचल प्रोफेशन‌ल यूनीवर्सिटी भोपाल के शोध केन्द्र प्रबंध विभाग द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य ‘आ स्टडी ऑन इम्पैक्ट ऑफ माइक्रोफाइनांस ऑन सोसल, इकोनॉमिक एण्ड कैपाबिलिटी बेल बिइंग ऑफ फैमिलीज विलो पोवरटी लाइन विथ स्पेशल रिफेरेन्स टू सीधी डिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश’ विषय पर शोध निर्देशक डॉ. सोनल चौधरी प्रबंध प्राध्यापक प्रबंध संकाय मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिरी भोपाल के कुशल निर्देशन मे पूर्ण किया है।

मनीष सीधी जिले सराफा बाजार वार्ड क्रमांक-19 के निवासी है। मनीष की प्रारंभिक शिक्षा सीधी से शुरू हुई तथा उच्च शिक्षा इंदौर में पूर्ण हुए। मनीष ने अपनी विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय माता- पिता तथा बड़े भाई व भाभियो में अशोक, सुमन गिरि, संतोष विमा गिरि तथा धर्मपत्नी पूजा गोस्वामी तथा समस्त परिजन सुनील, सिल्पा, सौम्या एवं भवानी को दिया। शोध कार्य मे प्रमुख रूप से गणेश ग्रुप के संचालक नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, कमला कॉलेज प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी, डॉ. विवेक, मंगलेशवर गुप्ता, अनिल नायर, पी. एन. सिंह, डॉ.संदीप, आजम खान, रोहित, दीपक एवं डॉ. जी.एफ अंसारी का योगदान रहा।

यह भी पढ़े : नेताओं इस्तीफा बरसाओ चुनाव आया है..