लखनऊ / शब्दरंग न्यूज डेस्क
प्रदेश के दो जिलों में मंगलवार को घूस लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि आजमगढ़ जिले के लखमीपुर गांव के रहने वाले देवेन्द्र कुमार की बुढ़नपुर तहसील में जमीन की पैमाइस करने के एवज में रुपया दस हजार रिश्वत लेते कानूनगो सुभाष चंद सिंह को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम द्वारा गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेजा गया।
इसी तरह हमीरपुर जिले के राठ तैनात लेखपाल रमाशंकर तिवारी को खेत में पुलिया निर्माण की अनुमति दिलाने के एवज़ मे किसान से 30 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।