- एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण विज्ञान विषय में यह पहली पीएचडी होगी
सीधी, 18 फरवरी । राजकपूर चितेरा
स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पड़रा के प्राचार्य व शोध छात्र महेंद्र कुमार तिवारी को एकेएस विश्वविद्यालय सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गईl
महेंद्र तिवारी ने अपने पीएचडी शोध विषय हाइड्रोबायोलॉजीकल स्टडीज ऑफ बाणसागर डैम मध्य प्रदेश इंडिया पर कार्य करते हुए सोन नदी एवं डैम के पानी का फिजको केमिकल स्टडीज, वाटर क्वालिटी इंडेक्स, बायोइंडिकेटर, फाइटो एवं जूप्लांकाटन में काम किया। यह शोध कार्य उन्होंने पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण विज्ञान विषय में यह पहली पीएचडी प्रदान की गई है।
शोधार्थी महेंद्र तिवारी की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत सोनी, कुलपति तथा अन्य पदाधिकारियों सहित शिक्षक डॉ आर एल सिकरवार, सुमन सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, विद्यालय के समस्त सहयोगी शिक्षक, दोस्तो, शुभचिंतकों, विद्यार्थियों एवं परिवार के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैI