-
भारी संख्या में सदस्यों का मिल रहा है समर्थन – मालती
-
सपा ने गरीब परिवार व पार्टी के वरिष्ठ नेता की पुत्री को मैदान में उतारा – योगेश
प्रयागराज / शब्दरंग न्यूज डेस्क
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सपा उम्मीदवार मालती यादव ने जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अगुआई में जिला पंचायत पहुँचकर आज नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र चार सेटों में है। मालती यादव ने नामांकन पत्र खरीदने के बाद कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपा के पूर्व सांसद, विधानपरिषद सदस्य, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ में हाथ से विक्ट्री बनाकर जीत का संकेत दिया। जिस पर अखिलेश यादव जिंदाबाद, मालती यादव जिंदाबाद के नारे गूंज गए।
पत्रकारों से बातचीत में मालती यादव ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में समाजवादीपार्टी बहुत आगे निकल चुकी है और भाजपा काफी पीछे छूट चुकी है। जिला पंचायत सदस्य के परिणाम आने के बाद ही भाजपा ने मात्र 14 की संख्या में अपनी जीत बताई थी जबकि समाजवादीपार्टी ने 41 की संख्या बतायी थी। आज भी हालत यह है कि भाजपा ढूंढते ढूँढते प्रत्याशी नहीं तलाश पा रही है। मालती ने दावा किया कि उन्हें 60 से अधिक सदस्यों का समर्थन मिलने की संभावना है। भाजपा डूबती नाव है और डूबती नाव पर कोई सवार नहीं होना चाहता है।
नामांकन पत्र लेने के बाद मालती यादव समाजवादीपार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में गई जहां उन्होंने पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व बाबू जवाहर सिंह यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा कि अब तक के इतिहास में मीसा बंदी एवं पार्टी के वरिष्ट नेता राम मिलन यादव की पुत्री को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए योगेश यादव ने कहा कि जिला पंचायत के कुल 84 में 60 से अधिक सदस्यों का समर्थन मिलने की संभावना है जिससे मालती यादव की जीत सुनिश्चित है। विधानपरिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने कहा कि सभी 84 मतदाताओं से मालती यादव एवं सपा के नेताओं का संपर्क बराबर बना हुआ है l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,बासुदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, के के श्रीवास्तव, नागेन्द्र पटेल, संदीप पटेल, सै०इफ्तेख़ार हुसैन, अंसार अहमद,पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, दान बहादुर मधुर, संदीप यादव, दूध नाथ पटेल, रवीन्द्र यादव, सै०मो०अस्करी, महावीर यादव, राम मिलन यादव, वजीर खान, प्रमिल यादव, विजय यादव, नवीन यादव, संजीव यादव, गणेश यादव, मोइन हबीबी, सन्तोष यादव, रंग बहादुर, निखिल यादव, आर एन यादव,अरुण टाइगर, हृदय लाल मौर्य आदि नेतागण मौजूद रहे l