मायावती को खुश होना चाहिए बाबा साहब का स्मारक बन रहा– स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ / शब्दरंग न्यूज डेस्क


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा डॉक्टर आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किए जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा चुनावी छलावा बताने पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि मायावती जी को खुश होना चाहिए कि बाबा साहब का स्मारक बनाया जा रहा है। ये चुनाव के लिए नहीं बाबा साहब के सम्मान में हुआ है। इससे पहले भी बाबा साहब के 5 स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है।