कमला कॉलेज में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Message of environmental protection planted in Kamala College

सीधी। कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा में वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपने स्तर पर एक सराहनीय पहल शुरू की है। गुरूवार को स्थानीय सांसद रीति पाठक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ कार्यक्रम के तहत् कॉलेज परिसर में वृहद् स्तर पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Message of environmental protection planted

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने पर्यावरण के प्रति प्रेम रखते हुए सांसद श्रीमती पाठक के जन्मदिवस पर कॉलेज परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वही श्री चौहान का कहना है कि युवा अपने जन्मदिवस पर केक काटना छोड़कर पौधे लगाएं।

Capture

कार्यक्रम के समापन में प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा मौजूद सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रखने की शपथ ली गई।

Message of environmental protection

पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रोहित सिंह चौहान, अनिल नायर, डॉ.सुनीता सक्सेना, सीमा श्रीवास्तव, ममता शर्मा, प्रीति पाण्डेय, मनीष गिरि, धीरेन्द्र शुक्ल, मंगलेश्वर गुप्ता, मनोज कुमार द्विवेदी, विवेक कुमार यादव, डॉ.निशार अहमद, आर.पी.भट्ट, अभिनव शुक्ल, राजेश गुप्ता, ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी, धर्मेंद्र द्विवेदी, विनय त्रिपाठी, प्रदीप सोनी, पी.एन सिंह, अन्नू जायसवाल, नारेद्र मिश्र एवं राम गोपाल सिंह सहित समस्त प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं विवेक सिंह चौहान प्रदेश का कोषाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, प्रमोद द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष, अशोक पटेल जिला महामंत्री कौशलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो शिवम सिंह, चंदन मिश्रा, संजय सोनी, महेंद्र यादव और विनोद जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सांसद के दीर्घायु की कामना की।