सीधी। (राजकपूर चितेरा)
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। दसवीं में श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा की होनहार छात्रा अंजली पाण्डेय ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
अंजली के पिता रावेंद्र पाण्डेय जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल अमरवाह में बतौर शिक्षक कार्यरत है और माता सुलोचना पाण्डेय एक गृहिणी है। अंजली का कहना है कि परीक्षा परिणाम का उसको बेसब्री से इंतजार था। अंजलि बताती है कि पढ़ाई की तैयारी में गुरुजनों सहित परिजनों ने पूरा सहयोग दिया। अंजली अपना प्रेरणास्रोत बड़े भाई अजय पाण्डेय को मानती हैं जो इंदौर में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। कहा कि वह हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया। मैंने औसतन 6 से 7 घंटे रोजाना पढ़ाई की और रिवीजन पर विशेष ध्यान दिया।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1661669906637799424?t=BIwdDqqntDMrSqHUd86UkQ&s=19
अंजलि ने कहा कि नीट की परीक्षा देकर वह डॉक्टर बनना चाहती है। अब वह नीट की तैयारी के लिए जुट जाएगी। साथ ही उसका सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करे। पढ़ाई के साथ–साथ उसे नृत्य, गायन और चित्रकला काफी प्रिय है। बेटी की उपलब्धि से परिवार वाले भी उत्साहित हैं और उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। संस्था संचालक व डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा एवं प्राचार्य जे.एन. मिश्र ने अंजलि और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की आशा की।