अंजली पाण्डेय ने 10वीं में प्रदेश की मेरिट सूची में चौथा स्थान किया हासिल।
दसवीं में अंकुश तिवारी व बारहवीं में अभिषेक सिंह और धर्मेंद्र कुशवाहा जिले की प्रावीण्य सूची में तीसरे स्थान पर रहे।
सीधी। (राजकपूर चितेरा)
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा गुरुवार को घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल अमहा का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय व जिले को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दसवीं में होनहार छात्रा अंजली पाण्डेय ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर समूचे मध्यप्रदेश में विद्यालय को गौरवान्वित किया है। साथ ही जिले की प्रावीण्य सूची में अंकुश तिवारी ने 96.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। बारहवीं में अभिषेक सिंह मैथ ग्रुप में 94.4 प्रतिशत और बायो ग्रुप में धर्मेंद्र कुशवाहा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान पर रहे।
बताया कि दसवीं में विद्यालय की टॉप–10 प्रावीण्य सूची में तनीश गुप्ता 96 प्रतिशत, अनिकेत तिवारी 95.8 प्रतिशत, रिषभ तिवारी 95.8 प्रतिशत, हिमांशु भक्ते 95.6 प्रतिशत, श्वेता गुप्ता 95.2 प्रतिशत, अंशुमान केसरवानी 95.2 प्रतिशत, अथर्व सिंह 95 प्रतिशत, आयुष सिंह 94.4 प्रतिशत, प्रियंका मिश्रा 94 प्रतिशत, वैभव सिंह 93.2 प्रतिशत, माही सिंह चौहान 92.4 प्रतिशत और शालिनी चतुर्वेदी 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमशः टॉप टेन में जगह बनाई।
यह भी पढ़े: MP Board Result 2023 : प्रदेश मेरिट में चौथा स्थान हासिल कर गणेश स्कूल की छात्रा अंजलि बनना चाहती है डॉक्टर
वही, बारहवीं विद्यालयीन प्रावीण्य सूची में किशन वर्मा 93.5 प्रतिशत (बायो), शिल्पी उपाध्याय 92.4 प्रतिशत (बायो), युवराज द्विवेदी 92.2 प्रतिशत (मैथ), महक सिंह 92 प्रतिशत (बायो), अभय पाण्डेय 92 प्रतिशत (मैथ), मोहम्मद अब्दुल समद 91.6 प्रतिशत (बायो), साक्षी सिंह 91.2 प्रतिशत (मैथ), जतिन मिश्रा 91 प्रतिशत (मैथ), शिवानी गुप्ता 90.2 प्रतिशत (बायो), श्रेयांश गौतम 92.2 प्रतिशत (मैथ), प्रवेश मिश्रा 90 प्रतिशत (मैथ) और आशुतोष प्रजापति 89.2 प्रतिशत (बायो) अंकों के साथ क्रमशः टॉप टेन में जगह बनाई। साथ ही कला संकाय से ऋषि शुक्ला 87.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में पहला स्थान बनाने में कामयाब रहे तो वही प्रिंस गुप्ता ने 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहे।
विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर संस्था के अध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा, डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा और प्राचार्य जे.एन मिश्र ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संस्था अध्यक्ष श्री शर्मा ने इस परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत से यह शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है। पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल अन्य गतिविधियों का भी संचालन करता है, जिससे विद्यार्थी कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से स्कूल का नाम ऊंचा कर रहे हैं। सभी सफल विघार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ प्रकाश श्रीवास्तव, विनायक पाण्डेय, ए.के नवैत, प्रदीप मिश्र, सतीश तिवारी आर.सी मिश्र एवं भूपेंद्र शुक्ल समेत सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाइयां दी है।