MP Varg 1 Result 2023-24 : सीधी जिले के चुरहट तहसील अंतर्गत दुअरा गांव के मूल निवासी व सिहावल ब्लॉक में स्थित शासकीय हाईस्कूल खैरा में पदस्थ गणित विषय के माध्यमिक शिक्षक अमित सिंह बघेल का चयन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा में उच्च माध्यमिक शिक्षक (भौतिक विज्ञान) के पद पर हुआ है। अमित सिंह बघेल ने एमपीईएसबी द्वारा आयोजित एमपी शिक्षक वर्ग-1 की परीक्षा में मध्य प्रदेश राज्य में 85.88 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रैंक पर अपना स्थान बनाया है। प्रदेश में पहला रैंक लाकर अमित ने अपने परिवार, नगर सहित जिले का नाम रोशन किया है।
अमित ने सफलता का श्रेय इन्हे दिया
शब्दरंग से बात करते हुए उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने परिवार, गुरुजनों एवं ईष्ट मित्रों को दिया है। अमित के पिता नरेंद्र सिंह बघेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनकी माताजी पार्वती सिंह बघेल व पत्नी निधि सिंह एक गृहणी हैं। अमित को बचपन से ही लक्ष्य पर फोकस करने में रूचि रही है, और जब लक्ष्य स्पष्ट हो तो उसे प्राप्त करना असंभव नहीं है। उनके शिक्षक बनने में पिता ने उन्हें निरंतर प्रेरित करते रहते थे।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षण कार्य में बिताये है जहां, श्री गणेश ग्रुप के निदेशक नीरज शर्मा, श्री गणेश सी.से. स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी के पद चिन्हों पर चलते हुए सफलता अर्जित किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्र, एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्र, शा. हाईस्कूल खैरा के प्राचार्य इन्द्रसेन त्रिपाठी के प्रति आभार प्रकट की।
चुनौतियों के बीच ही सृजन का मार्ग प्रशस्त होता
अमित ने आगे शब्दरंग को बताया कि चुनौतियों के बीच ही सृजन का मार्ग प्रशस्त होता है। कड़ी मेहनत व धैर्यपूर्वक लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने पर निश्चित ही सफलता आपका अंगीकार करती है। अध्यापन सेवा के जरिए वो देश के विकास में अपना श्रेष्ठतम योगदान देना चाहते हैं। शिक्षक रहते हुए आपने कैसे परीक्षा की तैयारी की इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप छात्रों को इमानदारी पूर्वक पढ़ाते है तो उस अध्यन-अध्यापन के दौरान ही आपकी स्किल्स इतनी डेवलप हो जाती है कि आप कोई भी परीक्षा आसानी से हासिल कर सकते हैं। आगे कहा कि कुछ चुने हुए छात्रों को वे आईआईटी व नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते थे, जिसका मुझे उक्त परीक्षा में बहुत लाभ मिला।
शिक्षण को सबसे प्रतिष्ठित व महान पेशा बताया
पूछने पर अमित ने शिक्षण को सबसे प्रतिष्ठित व महान पेशा बताया, कहा कि शिक्षक होना गर्व की बात है, यह एक ऐसा पेशा है जिसका सम्मान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर आई.एस तक करते है। कहा कि शिक्षकों में छात्रों को प्रेरित करने और मार्गदर्शन करने की क्षमता होती है, जिससे उन्हें अपने जुनून, प्रतिभा और उद्देश्य को खोजने में मदद मिलती है। उनकी इस उपलब्धि पर श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीधी व शासकीय हाईस्कूल खैरा के समस्त स्टॉफ शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।