छात्रों ने राष्ट्र की अखंडता व एकता को बनाए रखने की ली शपथ
सीधी। 31 अक्टूबर, मंगलवार को सीबीएसई दिशानिर्देशों के अनुसार श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया गया। स्कूल ने आधुनिक भारत के निर्माण के उनके असाधारण प्रयास को श्रद्धांजलि दी। स्कूल प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्रों से देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने का शपथ ली और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां देकर असाधारण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़े : नेताओं इस्तीफा बरसाओ चुनाव आया है..
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सरदार पटेल के जीवन से दृढ़ इच्छा शक्ति, एकता और अटूट प्रतिबदृता की शिक्षा मिलती है ताकि हम अपने मार्ग की चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हम इस दिन भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह सभी भारतीयों के दिलो-दिमाग को प्रबुद्ध करें ताकि हम राष्ट्र की एकजुटता के लिए खड़े हों। प्राचार्य ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) की शुभकामनाएं दीं।
स्कूल एच.एम प्रीती शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्रों को राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए मिलकर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, संजय मालवीय, तरुणनाथ मिश्र, राकेश पाण्डेय, अशोक साकेत, विश्वाश पाण्डेय, बालेश्वर शुक्ल, रविराज सिंह परिहार, प्रफुल्ल थारवानी, राजेश नवैत, बृजेश त्रिपाठी, राजकपूर चितेरा, अवतार कृष्ण, अंकिता सेन समेत समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था।