सत्र के पहले दिन तिलक लगाकर बच्चों किया गया अभिनंदन, छात्र-छात्राएं दिखे उत्साहित
छात्र जीवन में ही समय की कीमत समझनी होगी : डॉ. महेंद्र
नया शैक्षिक सत्र शुरू : गणेश स्कूल के नौनिहालों ने अनोखे अंदाज में किया स्वागत
सीधी। एक अप्रैल से जिले के सभी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ। ऐसे में स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में नए सत्र 2024-25 के अवसर पर सोमवार को स्वागत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले दिन पहुंचे सभी छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने चंदन का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। तो वही, विद्यार्थियों ने कक्षा में पहले दिन का वेलकम करते हुए हाथ में बैनर, पोस्टर के जरिए अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। पिछली कक्षा से पास होकर नई कक्षा में पहुंचे छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए साथ ही बच्चे खुद का स्वागत सम्मान पाकर गदगद दिखे।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने स्कूल के सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दीं। साथ ही बच्चों के नए पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को कक्षा में अनुशासित ढंग से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा मेहनत से पढ़ने की शपथ दिलाई। कहा कि सभी विद्यार्थियों को छात्र जीवन में ही समय की कीमत समझनी होगी। डॉ. तिवारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और इस मंदिर को भी हमेशा साफ सुथरा रहना चाहिए। बताया कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही अन्य गतिविधियों पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रीती शर्मा ने सभी विद्यार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को नए शैक्षणिक सत्र में खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित किया साथ ही ईश्वर पर विश्वास एवं माता-पिता तथा गुरुजनों को सम्मान करने की सीख दी।
स्कूल प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूल अपनी पूरी क्षमता के साथ आरंभ हुआ है। हालांकि पहला दिन होने के कारण छात्रों की उपस्थिति औसतन थोड़ी कम रही। बताया कि नए शिक्षा सत्र के पहले दिन आने वाले नवप्रवेशी छात्रों को स्कूल में असहज महसूस ना हो इसके लिए उनको एक खुशनुमा माहौल और उनके अनुकूल वातावरण देने की कोशिश की गई, जिससे कि बच्चे शिक्षकों के साथ जल्दी से घुल मिल जाएं। इस मौके पर स्कूल के समस्त शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।