यूपी में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को वैक्सीन लगाने के लिए नया फैसला

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ / शब्दरंग न्यूज़

कोरोना पर तेजी से काबू पाने में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बच्चों और उनके माता-पिता को बचाने की दिशा में पहल की गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने तय किया है कि जिन अभिभावकों के बच्चे छोटे हैं उन अभिभावकों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं।

हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने को कहा

कोरोना की रोकथाम में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कोरोना से ठीक होने के बाद पूरी कमान खुद अपने हाथों में संभाल रखी है। वह खुद रोज बैठकें करने के अलावा रोज किसी न किसी जिले का दौरा कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे और बच्चों पर खतरे की आशंका को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर ज़िले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाया जाए और 12 साल से कम उम्र वाले अभिभावकों से संपर्क कर उनको वैक्सीन दी जाए। इससे बच्चे और अभिभावक दोनों सुरक्षित रहेंगे।

12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को पहले लगे वैक्सीन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 साल से कम उम्र के है, उनको वैक्सीन में प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में टीकाकरण पर विशेष जोर दे रहे हैं। उन्होंने सभी 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए अभियान चलाकर वैक्सीन लगाने पर जो दे रखा है। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है। इसीलिए यूपी सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर उपाय करने में जुटी है।