बच्चों के आंखो की रोशनी कम कर रही ऑनलाइन पढ़ाई–दुकानजी

shabdrang
3 Min Read

प्रयागराज। यकीनन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस का सहारा लेना जरूरी और मजबूरी है। लेकिन इसके नकारात्मक पहलुओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लंबे समय तक स्क्रीन के सामने बैठे रहने से बच्चों की आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जहाँ बच्चो को टीवी पास से ना देखने की सख्त हिदायत दी जाती है तो वही छोटे बच्चों के हाथो में ऑनलाइन क्लास हेतु मोबाइल पकड़ा दी जाती है। मोबाइल या लैपटॉप पर पढ़ाई करने का असर बच्‍चों की आंखों पर पड़ रहा है जो कि अब चिंता का सबब बनता जा रहा है। बच्चों में स्‍मार्टफोन, टैबलेट, आईपैड और लैपटॉप की वजह से मानसिक विकास प्रभावित होता है। जिसकी वजह से कई अभिभावक की नींदें उड़ गई हैं तो वही उनकी मजबूरी भी है।

dukanji

अंतर्राष्ट्रीय कलाकार और समाजसेवी राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी ने कहा है कि मोबाइल, लैपटॉप व टैबलेट का ज्यादा उपयोग बढ़ गया है जिससे स्क्रीन टाइम बढ़ने से आंखों पर इसका असर पड़ने का खतरा है। कहा कि जहां माता-पिता अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहते हैं, वहीं ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों को मोबाइल दिया जा रहा है।

ज्यादा तर देखने को मिल रहा है कि छोटी सी उमर में बच्चों की आंखों पर चश्मा लग रहा है तो वही आंख की रोशनी कम करने की नयी पहल ऑनलाइन पढ़ाई, परीक्षा और कोचिंग वो भी एक या दो घंटे नहीं बल्कि 5 या 6 घंटे लगातार बच्चों को स्‍मार्टफोन, टैबलेट, आईपैड और लैपटॉप से गुजरना पड़ रहा है जो चिंता का विषय है। ऐसे में हमारी सरकार, विद्यालय संचालक, शिक्षक और अभिभावक समय रहते विचार और समाधान नहीं किया तो छोटे बच्चों के आंखो पर चश्मा लगना तय है साथ ही बच्चें अवसाद से भी ग्रसित होगे। दुकान जी ने भारत सरकार से अपील किया है कि इस मामले पर भारत सरकार और प्रदेश सरकारें बच्चों के आंखो पर दुष्प्रभाव ना पड़े गंभीरता से लेते हुए विचार करे ताकि आने वाली हमारी पीढ़ी को बचाया जा सके।

Share This Article
Follow:
शब्दरंग एक समाचार पोर्टल है जो भारत और विश्व समाचारों की कवरेज में सच्चाई, प्रामाणिकता और तर्क देने के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य शिक्षा, मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, कला, संस्कृति और साहित्य सहित वर्तमान मामलों पर एक व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करना है। ज्ञानवर्धक और आकर्षक सामग्री के माध्यम से दुनिया के विविध रंगों की खोज में हमारे साथ जुड़ें।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *