प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती- नीरज शर्मा
सीधी, 05 फरवरी । राजकपूर चितेरा
स्थानीय श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पड़रा सीधी के संयुक्त शिक्षा संकाय (बीएड व डीएलएड) श्री गणेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कमला मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन और श्री गणेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की ओर से शुक्रवार को कमला कॉलेज स्थित गिरिजा ऑडिटोरियम में सृजन थीम के तहत एक दिवसीय ‘शिक्षा में नवाचार’ विषय को लेकर ओरिएंटेशन व सेमिनार आयोजित हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्रीगणेश शिक्षा समिति के चेयरमैन एम.पी. शर्मा, विशिष्ट अतिथि संस्था के निदेशक नीरज शर्मा, सह-निदेशक अरुण ओझा, प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय, शिक्षा संकाय के प्रभारी संजय श्रीवास्तव, श्री गणेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य धनंजय सिंह और कमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समुह और एकल नृत्य, नाटक व शिक्षाप्रद विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रस्तुती देकर अपना टैलंट दिखाया। शिक्षात्मक नाटक शिक्षा..शिक्षा होती है व्यापार नहीं को लोगो ने खूब पसंद किया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम के परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में संस्था निदेशक नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास उनकी रचनात्मकता एवं प्रश्नाकुलता को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती..कहा “हाथो में चंद लकीरे बन जाने से किसी की तकदीरें नहीं बनती, तकदीरे उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।” श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षक को एक विद्यार्थी की तरह होना चाहिए, जो अपने जीवन में हमेशा नया सीखता रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक को चाहिए की विद्यार्थी के विकास के लिए सिर्फ अधिक नंबरों के पीछे न भागे, बल्कि समय-समय पर पढ़ने के तरीके में बदलाव करता रहे।
सह-निदेशक अरुण ओझा ने शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थित पर बल दिया। संस्था के प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय ने छात्र व शिक्षकों को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के उत्थान में मूल्यवान भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। श्री गणेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के प्राचार्य इन्द्रजीत सिंह ने भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा राधा, अंजलि, अनुभव निगम, अलीशा सोनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा संकाय के प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सहायक प्राध्यपिका सरोज सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी मंगलेश्वर गुप्ता, अवतार कृष्ण, मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा समेत सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी और बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।