भदोही : साहित्यकार पंडित सुधाकर मिश्र ‘साहित्य भूषण’ सम्मान से सम्मानित

Litterateur Pandit Sudhakar Mishra honored with Sahitya Bhushan award (1)

हीरालाल मिश्र मधुकर को पंडित रामनरेश त्रिपाठी पुरस्कार

संदीप कुमार तिवारी आचार्य रघुवीर प्रसाद त्रिवेदी पुरस्कार मिला

भदोही,02 सितंबर । शब्दरंग न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा 2020 के विभिन्न सम्मान एवं पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। जनपद निवासी पंड़ित सुधाकर मिश्र को संस्थान की तरफ से साहित्य भूषण सम्मान मिला है।

भदोही जनपद के धनवतिया गाँव निवासी पंड़ित सुधाकर मिश्र को ढाई लाख रुपए का साहित्य भूषण सम्मान मिलने से साहित्यकारों में ख़ुशी है। जबकि मिश्र के सगे भाई हीरालाल मिश्र मधुकर को उनकी पुस्तक पुस्तक ‘कजली साहित्य’ का इतिहास पर 75,000 रुपए के पंडित रामनरेश त्रिपाठी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। मधुकर मिश्र श्रीगणेश इंटर कालेज बरवां भदोही के प्रबंधक तथा साहित्यिक संस्था हिन्दी साहित्य परिषद एवं संस्कार भारती भदोही इकाई के संरक्षक हैं।

जनपद में वैज्ञानिक लेखन के लिए सिद्धहस्त संदीप कुमार तिवारी को उनकी पुस्तक मानव जीवन में वनस्पतियां पर चालीस हज़ार रुपए का आचार्य रघुवीर प्रसाद त्रिवेदी पुरस्कार मिला है। भदोही जनपद के तीन-तीन विद्वानों के पुरस्कृत होने पर डॉ. राजकुमार पाठक, डॉ.अशोक मिश्र डॉ.विद्या शंकर त्रिपाठी डॉ. सुरेश कुमार मंजुल, विद्यापति शुक्ल कोकिल,संदीप कुमार बालाजी और किसलय ने प्रसन्नता व्यक्त की है।