गणेश स्कूल में माता-पिता/अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

Parents Guardian Orientation Program organized

बच्चों में सर्वांगीण विकास एवं तकनीकी शिक्षा के लिए ओरिएंटेशन का दिया प्रशिक्षण

सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा एवं नेक्स्ट एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को गणेश स्कूल के कांफ्रेस हॉल में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के माता-पिता अथवा अभिभावकों के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उन्हें नेक्स्ट एजुकेशन ऐप्लिकेशन ऐप द्वारा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्कूल के पाठ्यक्रम के नियमों, विनियमों, शिक्षण विधियों, सह-पाठयक्रम गतिविधियों और मल्टी-मोडल पाठ्यक्रम से लाभान्वित हों।

Read More: कविता- मैंने देखा है।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नेक्स्ट एजुकेशन टीम के सदस्यों द्वारा उपस्थित बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए बताया कि कैसे आप सभी नेक्स्ट एजुकेशन ऐप्लिकेशन ऐप का उपयोग करके शिक्षण गतिविधि, प्रगति रिपोर्ट, आकलन, उपस्थिति और कई अन्य सुविधाओं के माध्यम से अपने बच्चे की शिक्षा की निगरानी कर सकते हैं।

Orientation Program organized

टीम ने भरोसा दिलाया कि आपके बच्चों को सुपर टीचर्स और सुपर मैनेजमेंट के अच्छे हाथों में सौंप रहे हैं जहाँ छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम, छात्रों और शिक्षकों के लिए समर्पित ऐप, संसाधनों से भरे शिक्षकों के लिए टैबलेट की व्यवस्था दी गयी है। कार्यक्रम में उपस्थित कई माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में उत्साहित दिखे और कई ने स्कूल प्रबंधन के इस पहल की सराहना की।

Read More: श्रीराम की अयोध्या ‘संपूर्ण जीवन संस्कार है’

स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि गणेश स्कूल सहगामी और पाठयोत्तर गतिविधियों से स्टूडेंट्स का चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्हें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है। कहा कि यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम हमारी शिक्षण पद्धति और पाठ्यक्रम का अवलोकन प्रदान करेगा साथ ही यह मार्गदर्शन भी करेगा कि माता-पिता घर पर अपने बच्चों की शिक्षा का समर्थन कैसे कर सकते हैं।

नेक्स्ट एजुकेशन टीम में प्रशिक्षण हेतु आये प्रवक्ताओं में अरिहंत जैन, इन्द्रानील चक्रवर्ती, प्रवेश और जितेन्द्र सिंह रहें। एनएलपी प्रभारी नीरज श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी माता-पिता व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधन सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।