सीधी। 14 सितम्बर, शब्दरंग न्यूज़ डेस्क / राजकपूर चितेरा
इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया ने सोमवार को अपनी अंतिम परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। जिसमे नगर के श्री गणेश हायर सेकण्ड्री स्कूल अमहा की होनहार पूर्व छात्रा पूनम गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के फाइनल परीक्षा पास कर विद्यालय व अपने परिवार का मान बढ़ाया है। उसके पिता शिवप्रसाद गुप्ता बेटी की इस सफलता पर प्रसन्न है। उसके इस सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण है।
गणेश विद्यालय के संचालक नीरज शर्मा ने पूनम को विद्यालय परिसर में सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। श्री शर्मा ने कहा कि लक्ष्य की चाहत सभी रखते किंतु इसके प्राप्ति के लिए एकाग्रता व आत्मविश्वास के साथ सुनियोजित तैयारी, समय प्रबंधन का ध्यान रखना पड़ता है तो रास्ते के बाधाओं को धैर्य रखकर दूर किया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य जेएन मिश्र ने छात्रा को बधाई देते हुए बताया कि पूनम विद्यालय की अनुशासनप्रिय, विनम्र व मेधावी छात्रा रही।
पूनम ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षकों एवं माता पिता के आशीर्वाद का उसकी सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। पूनम ने सीए परीक्षा को लेकर कठिन व एकाग्रचित परिश्रम को ही सफलता का मूलमंत्र बताया। पूनम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गणेश स्कूल सीधी से किया, इसके पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया। दिल्ली में ही रहकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर सीए की उपाधि प्राप्त की। छात्रा की उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट के चेयरमैन महेश प्रसाद शर्मा, प्रबंधक निदेशक अरुण ओझा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया।