Poster Making Competition : बाल भारती, प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पृथ्वी दिवस 2023 पर MyGov द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम ‘कचरा हटाओ, पृथ्वी बचाओ’ है। इसका उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।
प्रतियोगिता दिशानिर्देश
• इस प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं।
• प्रतिभागी ए3 या ए4 पेज पर पोस्टर को हाथ से बना सकते हैं या स्केच कर सकते हैं या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल रूप से डिजाइन किए गए पोस्टर भी बना सकते हैं।
• यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अपलोड किया गया पोस्टर टेक्स्ट और ग्राफिक्स / छवि के साथ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। अटैचमेंट का साइज 2MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
पुरस्कार
- इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बच्चे को ₹2500/- पुरस्कार राशि दी जाएगी।
- इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 है।
- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ‘कचरा हटाओ, पृथ्वी बचाओ’
नियम एवं शर्तें
- इस प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं।
- प्रतिभागी ए3 या ए4 पेज पर पोस्टर को हाथ से बना सकते हैं या स्केच कर सकते हैं या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल रूप से डिजाइन किए गए पोस्टर भी बना सकते हैं।
- यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अपलोड किया गया पोस्टर टेक्स्ट और ग्राफिक्स/ छवि के साथ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। अटैचमेंट का साइज 2MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
- सभी प्रविष्टियां www.mygov.in पर जमा की जानी चाहिए। किसी अन्य माध्यम / मोड के माध्यम से जमा की गई प्रविष्टियों पर मूल्यांकन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
- एक प्रतिभागी केवल एक प्रविष्टि जमा कर सकता है। प्रविष्टि मूल होनी चाहिए। प्रतियोगिता के तहत कॉपी की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- कृपया ध्यान दें कि काम मूल होना चाहिए और भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। किसी को भी दूसरों के कॉपीराइट के उल्लंघन में पाया जाता है, उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। भारत सरकार प्रतिभागियों द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन या बौद्धिक संपदा के उल्लंघन के लिए कोई जिम्मेदारी नहींलेती है।
- पोस्टर पर कहीं भी लेखक के नाम / ईमेल आदि का उल्लेख प्रविष्टि को अमान्य कर देगा।
- प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी माईगव प्रोफ़ाइल सटीक और अपडेटेड है क्योंकि भारतीय डेटा
- सुरक्षा परिषद आगे संचार के लिए इसका उपयोग करेगी। प्रतिभागियों को प्रतिभागी फॉर्म भरना और साझा करना आवश्यक है जिसमें नाम, पूरा डाक पता, ईमेल आईडी, फोन
- नंबर (मोबाइल) आदि जैसे विवरण शामिल हैं।
- विजेताओं का निर्णय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी), भारत सरकार का प्रकाशन विभाग निदेशालय द्वारा परमिट के आधार पर मूल्यांकन के रूप में किया जाएगा जो कि अंतिम और बाध्यकारी होगा।
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी), भारत सरकार का प्रकाशन विभाग निदेशालय के बिना किसी पूर्व सूचना के प्रतियोगिता के किसी भी समय प्रतियोगिता के सभी या किसी भी भाग और / या नियम और शर्तों / तकनीकी मापदंडों / मूल्यांकन मानदंड को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
- प्रतिभागियों के पास उनकी प्रविष्टियों पर कोई कॉपीराइट नहीं होगा, और सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी), भारत सरकार का प्रकाशन विभाग निदेशालय यदि आवश्यक हो तो भविष्य में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर, कहानियों या अन्य रचनात्मक माध्यम से उपयोग कर सकता है।
- इस प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी विवाद या किसी भी मुद्दे का निर्णय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और माईगव द्वारा किया जाएगा, जो कि अंतिम और बाध्यकारी होगा ।
- प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। समिति का निर्णय सभी प्रविष्टियों के लिए अंतिम और बाध्यकारी होगा ।