अम्बेडकरनगर, 09 फरवरी । शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
कटेहरी विधानसभा चुनाव 2022 : जिले में बहुजन समाज पार्टी से कटेहरी विधानसभा के प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय की नामांकन यात्रा के लिए 10 फरवरी गुरुवार सुबह 8:30 बजे अपने कार्यालय शाहपुर से निकलकर पटेल नगर अकबरपुर होते हुए जिला मुख्यालय पर जाकर बसपा प्रत्याशी के रूप में कलेक्ट्रेट पहुँच कर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पवन पाण्डेय (पूर्व विधायक) ने चुनाव आयोग द्वारा नियमों का पालन करते हुए तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बसपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, शुभचिंतकों और समर्थकों से नामांकन में दाखिल होने का आवाहन किया है।