गणेश स्कूल के आवासीय छात्रों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Residential students of Ganesh School celebrated Teachers Day

शिक्षक मोमबत्ती की तरह खुद जलकर दूसरो को प्रकाश देता है- डॉ. महेंद्र

सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में आवासीय छात्र-छात्राओं द्वारा गिरिजा ऑडिटोरियम में सोमवार को सायंकालीन पूर्व राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस उत्सव शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर बच्चो ने आवासीय शिक्षकों को उपहार देकर उनका सम्मान किया।

celebrated Teachers Day
प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार तिवारी को पुष्पगुच्छ भेट कर अभिवादन करता आवासीय छात्र

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन महेश प्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती व डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्वागत गीत, गुरुवंदना, लोक नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुति दी।

Ganesh School celebrated Teachers Day

मुख्य अतिथि महेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक का कर्तव्य है कि वह अपने छात्रों को ऐसा ज्ञान दे कि वह अपनी पहचान कर सकें तथा निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ते जाएं। प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि विद्यार्थी भविष्य के राष्ट्र निर्माता है। कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है, जो खुद जल कर दूसरों के लिए प्रकाश करता है। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों को सत्य के प्रति न्याय पर चलना सिखाते है। एच.एस पाण्डेय ने कहा कि जीवन में गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है। गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता। कहा कि अध्यापक ही है जो बच्चों के सच्चे मार्गदशक एवं मित्र बनकर उन्हें जीवन में उन्नति की राह पर ले जाते हैं।

celebrated Teachers Day at sgss school

कार्यक्रम में स्कूल के संगीत शिक्षक अवतार कृष्ण एवं नृत्य शिक्षिका अंकिता सेन का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर चीफ वार्डन संदीप सिंह परिहार, वार्डन सुप्रिया बनर्जी, वार्डन रोशनी पाण्डेय, वार्डन मोहम्मद आरिफ खान व आवासीय बच्चों समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Teachers Day at sgss school