गंगा दशहरा पर काशी के घाटों से लौटाएं जा रहें स्नानार्थी

वाराणसी / शब्दरंग न्यूज डेस्क


20 जून, गंगा दशहरा इस बार रविवार को पड़ने से वीकेंड लॉकडाउन के कारण काशी के गंगाघाटों पर रोक लगी है। पुलिस पहरा दे रही है। गंगा दशहरा पर स्नान करने के लिए घाट पर जाने वाले लोगों को पुलिस सबेरे से लौटाने का काम कर रही है।

Kashi on Ganga Dussehra

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर घाटों पर मुस्तैद पुलिस बल गंगा स्नान हेतु पहुंचे लोगो को पुलिस कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर वापस भेज रही है।