वाराणसी / शब्दरंग न्यूज डेस्क
20 जून, गंगा दशहरा इस बार रविवार को पड़ने से वीकेंड लॉकडाउन के कारण काशी के गंगाघाटों पर रोक लगी है। पुलिस पहरा दे रही है। गंगा दशहरा पर स्नान करने के लिए घाट पर जाने वाले लोगों को पुलिस सबेरे से लौटाने का काम कर रही है।
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर घाटों पर मुस्तैद पुलिस बल गंगा स्नान हेतु पहुंचे लोगो को पुलिस कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर वापस भेज रही है।