गणेश स्कूल की छात्रा सत्यभामा राज्य स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने बालाघाट रवाना

state level yoga competition

नियमित व्यायाम एवं योग से बच्चें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनते- डॉ महेंद्र

सीधी। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा योग प्रतिस्पर्धा में स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा की कक्षा सातवीं की होनहार छात्रा सत्यभामा सिंह का चयन हुआ जो राज्य प्रतियोगिता खेलने के लिए सोमवार की सुबह बालाघाट जिला के लिए रवाना हुई। बता दें कि सतना के क्राइस्ट ज्योति स्कूल परिसर में 17 व 18 अगस्त को आयोजित संभाग स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा के अंडर-14 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छात्रा का चयन हुआ था। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि छात्रा 22 अगस्त से 25 अगस्त तक बालाघाट में आयोजित राज्य योग प्रतियोगिता में रीवा संभाग व सीधी जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

state level yoga competition

Read More: गणेश स्कूल के 6 छात्र-छात्राओं का संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता में हुआ चयन

स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने कहा कि राज्य प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने इसका श्रेय स्कूल के खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, तरुणनाथ मिश्र, माखनलाल मिश्र और पूजा तिवारी की मेहनत को दिया। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करना बहुत अनिवार्य है। विद्यार्थियों को समय पर सोना और समय पर ही उठना चाहिए। विद्यार्थियों को सूर्योदय से पूर्व उठ कर नियमित रूप से व्यायाम एवं योग करना चाहिए। इससे बच्चें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। एच.एम प्रीती शर्मा ने छात्रा को बधाई देते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने की कामना की। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों ने चयनित छात्रा को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।