एस.डी किंग डांस एंड ग्रुप ने मायानगरी में बनाई पहचान, फ़िल्मी हस्तियों के साथ शूट किए सॉन्ग प्रमोशन वीडियो

SD King Dance and Group made a mark in Mayanagari

मुंबई। मनुष्य का सपना और कामयाबी तभी हासिल होती है, जब वह अपने कदम उपलब्धियों की ओर बढ़ाता है। यदि आपके अंदर कुछ पाने की इच्छा है, तो आपके लिए कुछ भी असम्भव नही है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मध्यप्रदेश के छोटे से जिले सीधी के रहने वाले सुमित भारती (एस.डी किंग) जिन्होंने हाल ही में सपनो की नगरी मुंबई में फ़िल्मी हस्तियों के साथ सॉन्ग प्रमोशन के वीडियो सूट किया।

एसडी किंग जो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर है। उनकी टीम  में शिष्या मधु सिंह और अर्पिता त्रिपाठी के साथ मिलकर मायानगरी मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ, बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और रियलिटी डांस सीरीज़ ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 1, 2 और 3 के बतौर जज टेरेंस लुईस, डांसर, मॉडल और अभिनेत्री राखी सावंत, टीवी कलाकार और फिल्म अभिनेता करण वाही और अभिनेत्री जारा खान के साथ सॉन्ग प्रमोशन वीडियो सूट की गई।

SD King with Actor Tiger Shroff
SD King with Actor Tiger Shroff

बतादें कि सुमित भारती (एस.डी किंग) का एक एस.डी किंग नाम से एक यूट्यूब चैनल 3.4 मिलियन सब्‍सक्राइबर्स है जिसको डांस की दुनिया में लोग खूब पसंद करते है और उनके हर एक वीडियो पर मिलियन व्यूज आते है।

कुछ दिनों पूर्व देश की प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के साथ “दिल पर जख्म” (Dil Pe Zakhm) सॉन्ग पर गुरमीत चौधरी, अर्जुन बिजलानी और कशिका कपूर के साथ प्रमोशन सॉन्ग सूट हुआ था। इसके अलावा “तुमसे प्यार करके” सॉन्ग पर टी-सीरीज की डायरेक्टर तुलसी कुमार जो कि टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की बेटी है इनके साथ भी सॉन्ग प्रमोशन वीडियो सूट हुआ था।

WhatsApp%20Image%202022 03 30%20at%201.13.07%20PM
Terence Lewis (choreographer) with madhu & arpita

उधर मध्य प्रदेश में उनके प्रशंसको, शुभचिंतकों और चाहने वालो ने उन्हें बधाई एवं शुभकानाए दे रहे है।