गणेश स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Students showed their talent on the second day of annual sports competition at Ganesh School

सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के सीनियर विंग में नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिस्र्पाधाओं में भाग ले अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।

खेल भावना से खेलते हुए विद्यार्थियों ने स्थान पाने के लिए खूब पसीना बहाया। इस मौके पर शिक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

रविवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने वॉलीबाल ग्राउंड में फीता काट कर किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. तिवारी ने छात्रों को अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ शारीरिक दक्षता भी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मानुशासन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, रेस, बैक रेस, खो-खो, वॉलीबाल, चेस और बास्केटबॉल आदि खेल आयोजित हुईं। बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में बालक सीनियर वर्ग ब्लू हाउस टीम विजयी रही तो वहीं खो-खो में ब्लू हाउस की बालिकाओं ने खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई। बास्केटबॉल के बालिका वर्ग में रेड हाउस और बालक वर्ग में ब्लू हाउस फाइनल मैच में सफल रहे।

इस मौके पर खेल प्रशिक्षकों में संजय मालवीय, तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय और संध्या मिश्रा के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।