वाहन में लोड करके ले जाया जा रहा था मवेशियों को
सीधी । शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
शिव सैनिकों ने रामपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खड्डी से पशु तस्करी करते वक्त रंगे हाथों पशु तस्कर एवं उनकी गाड़ी को पकड़कर खड्डी पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है। इस बीच शिवसेना के विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा पशु तस्करों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी, जहां इसके पहले भी जिला अध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में कई बार पशु तस्करों के ऊपर शिव सैनिकों के माध्यम से धर पकड़कर कड़ी कार्यवाही कराई गई थी।
विधानसभा प्रभारी ने बताया कि पुनः शिव सैनिकों ने बड़ी कार्यवाही कराते हुए रामपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द साईं मोड़ के समीप शिव सैनिकों द्वारा रात्रि 2 बजे दबिश देकर पशु तस्करों को धर पकड़ कर क्षेत्र के खड्डी थाने की पुलिस को तत्काल सूचना दी एवं बिना देरी किए तत्काल कंट्रोल रूम को लाइन पर लेकर रामपुर थाना प्रभारी को रात्रि में ही घटना की सूचना दी गई। जिसमें मौके पर खड्डी चौकी प्रभारी ने अपने दल बल के साथ पहुंचे। जहां भैंस से भरी डीसीएम गाड़ी क्रमांक एमपी 53जीए 32 36 को शिव सैनिकों ने खड्डी चौकी पुलिस को सुपुर्द किया।
इस बीच पशु तस्करों के ऊपर बड़ी कार्यवाही कराने में मुख्य भूमिका विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, रोहित पांडे, जय प्रकाश पांडे, महेंद्र बैस ,अजमत खान, शुभम कुमार राज कुमार तिवारी रईस खान, मोहम्मद खातिफ, मोहम्मद शरीफ ,सद्दाम खान, देवराज पनिका,लालजी वैस की रही।