-
बहराइच में सपा उम्मीदवार नाम वापस लेकर बीजेपी का किया समर्थन
लखनऊ / शब्दरंग न्यूज डेस्क
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन के दौरान 18 जिलों में एक-एक प्रत्याशी का नामांकन होने के बाद मतदान से पहले सियासी जोड़तोड़ जारी है। मंगलवार को शाहजहापुर में समाजवादी पार्टी की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनायी गयी श्रीमती बीनू सिंह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गयी।
प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर से सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती वीनू सिंह को बीजेपी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल कराया।
उधर बहराइच में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नेहा अजीज ने नामांकन वापस ले लिया है। बीजेपी प्रत्याशी मंजू सिंह का अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन अब तय है।