लखनऊ / शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा उम्मीदवारों की करारी हार सपा आलाकमान के गले नहीं उतर रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सात जुलाई तक इसकी रिपोर्ट जिलाध्यक्षों से मांगी है। जिलाध्यक्षों से इस संबंध में सभी सदस्यों से संपर्क कर उनसे रिपोर्ट ली जाएगी। इसके लिए कुछ अन्य नेताओं को जिम्मेदारी गई है। छह जुलाई तक रिपोर्ट को तैयार कराया जाएगा। सात जुलाई को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, महानगर अध्यक्षों से इसकी रिपोर्ट मांगी है।