सीधी। State Level Basketball Competition : 67वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगता के लिए शनिवार को स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के 10 छात्र–छात्राओं के दल को प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने उनके कोच अंकुर मिश्र के साथ शहडोल के लिए रवाना किया। ज्ञात हों कि 6 से 9 नवंबर तक शहडोल हो रहे राज्य स्पर्धा में रीवा संभागीय टीम की ओर से हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि राज्य स्पर्धा में शामिल हो रहे 10 छात्र–छात्राओं में बालिका वर्ग अंडर-14 में आँचल जायसवाल व आरजू तिवारी, बालिका अंडर-17 में साधना सिंह, मान्यता सिंह व श्रेयांशी द्विवेदी साथ ही बालक वर्ग के अंडर-17 में सार्थक तिवारी, आयुष सिंह चौहान और अंशुमान सिंह चौहान, अंडर-14 में प्रवीण साहू व शिवांग मिश्रा है।
स्कूल के संचालक नीरज शर्मा ने राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा वे बेहतर प्रेक्टिस करें, जिससे विभिन्न स्तरों पर उनके अच्छे प्रदर्शन से जिले व स्कूल का नाम रोशन हो, उन्होंने विजेता बन कर लौटने का शुभ आशीर्वाद दी।
इस अवसर पर मौजूद असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी व एच.एम प्रीती शर्मा ने खिलाड़ी छात्रों की प्रशंसा करते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, खेल प्रशिक्षिका प्रिया सिंह और एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े : नेताओं इस्तीफा बरसाओ चुनाव आया है..