सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में कक्षा आठवीं के छात्र विनायक सिंह बघेल (मिनी वर्ग अंडर–14) ने शालेय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए शनिवार को रीवा से संभाग स्तरीय दल के साथ जिला हरदा रवाना हुए।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि छात्र विनायक 25 से 27 सितंबर को हरदा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। बता दें कि बीते 22 से 23 अगस्त को सतना के क्राइस्ट ज्योति स्कूल में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई थी।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, खेल प्रशिक्षक व अनुशासन प्रभारी सूरज शुक्ल, खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा और एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।