सीधी। अगामी 22 से 25 नवंबर को ग्वालियर में आयोजित होने वाले शालेय राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने रीवा संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग स्पर्धा में विजेता छात्र-छात्राओं के दल जिसमें तरुण तिवारी (अंडर-11), मनन पुरसवानी (अंडर-11), आद्या गुप्ता (अंडर-14), सत्यभामा सिंह (अंडर-14) और आदिल विश्वकर्मा (अंडर-17) को टीम प्रभारी माखनलाल मिश्र के नेतृत्व में ग्वालियर के लिए रवाना किया।
गणेश स्कूल के संचालक नीरज शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण ओझा ने राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग में भाग ले रहे चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाते हुए अच्छा प्रदर्शन व जीत हासिल करने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं दी।
संस्था संचालक नीरज शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल का मैदान हो या जीवन का सफर, हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करें। इस मौके पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक सूरज शुक्ल, खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा और एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।