गणेश स्कूल के चार बॉक्सर राज्यस्तरीय खेल में दिखाएंगे दम, गुना रवाना

State Level School Boxing Competition

सीधी। राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (बालक / बालिका अंडर-17 वर्ष) 7 से 10 दिसंबर तक गुना जिले में होने जा रही है। इसमें श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 4 खिलाडिय़ों का चयन संभाग स्तरीय स्पर्धा में किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ये सभी मंगलवार दोपहर को रीवा से रेलवे द्वारा गुना के लिए रवाना हुए।

state level boxing competition

गणेश स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्र कुलदीप तिवारी, शिवम पनिका, सागरचंद जायसवाल और छात्रा आर्या सिंह को पीटीआई सूरज शुक्ल के नेतृत्व में टीम गुना के लिए रवाना किए। ये सभी छात्र खिलाड़ी रीवा संभाग व जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में छात्रों का सुनहरा भविष्य है। छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने सभी बच्चों को अग्रिम जीत की बधाई दी।

State Level School Boxing

इस मौके पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा, एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय और प्रवक्ता राजकपूर चितेरा सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ ने जीत कि अग्रिम बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।