कमला कॉलेज की छात्रा उत्तम राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने छिंदवाड़ा रवाना

state level volleyball tournament

सीधी। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर 2022-23 के अंतर्गत राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता 2 व 3 दिसंबर को जिला छिंदवाड़ा होगा जिसके लिए रीवा संभाग स्तरीय टीम में शामिल कमला मेमोरियल कॉलेज पड़रा की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा उत्तम सिंह बुधवार को छिंदवाड़ा रवाना हुई।

uttam singh volleyball tournament
छात्रा उत्तम सिंह

बतादें कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता विगत 24 व 25 नवंबर को रामपुर नैकिन स्थित शासकीय महाविद्यालय में संपन्न हुई थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी व प्रशासनिक अधिकारी एच.एस. पाण्डेय, खेल प्रभारी हंसराज सिंह चौहान, सह प्रभारी प्रदीप सोनी व पीएन सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए जीत पर बधाई दी।