सीधी, 25 नवंबर। 26 से 29 नवंबर तक होने वाली 66वीं राज्य स्तरीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (14 व 17 वर्ष बालक/बालिका) में भाग लेने के लिए शुक्रवार को श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के दो छात्र डबरा, ग्वालियर के लिए रवाना हुए।
गणेश स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्र शौर्य सिंह और अमन अग्रहरि को खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र के नेतृत्व में डबरा, ग्वालियर के लिए रवाना किया। रीवा संभाग स्तरीय टीम में शामिल होकर ये छात्र राज्य स्तर पर जिले का नेतृत्व करेंगे।
इस मौके पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक सूरज शुक्ल, खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा, एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय और प्रवक्ता राजकपूर चितेरा सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।