सीधी, 05 दिसंबर। अशोकनगर में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय शालेय वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा की छात्रा शालिनी यादव (अंडार-17) को प्राचार्य जे.एन मिश्र ने सोमवार को अशोकनगर के लिए रवाना किया। यहां 6 से 8 दिसंबर को प्रतियोगिता होगी।
संस्था अध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा, संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, सह निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य जे.एन. मिश्र, जिला शिक्षा कीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, जिला वुशु प्रशिक्षक मनिन्द्र शेर अली खान, उत्कृष्ट विद्यालय पीटीआई हरिशंकर पाण्डेय, गणेश स्कूल के पीटीआई कोच माखनलाल मिश्र एवं मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
इस मौके पर एस भट्ट, ए.के नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, विनायक पाण्डेय, प्रीत शुक्ला, अरविंद विश्वकर्मा, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र सहित अन्य प्राध्यापकों ने बधाई दी।