सीधी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय शालेय वुशू प्रतियोगिता गत दिनों शहर के उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न हुई थी। जिसमे श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल अमहा की छात्रा शालिनी यादव ने जूनियर वर्ग में शानदार जीत दर्ज करते हुए आगामी होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि चयनित छात्रा शालिनी 8 से 11 अक्तूबर तक जिला अशोकनगर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। संस्था संचालक नीरज शर्मा, सह निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य जे.एन. मिश्र, जिला शिक्षा कीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय पीटीआई हरिशंकर पाण्डेय व गणेश स्कूल के पीटीआई कोच माखनलाल मिश्र ने छात्रा को राज्य स्तर में चयनित होने पर बधाई दी तथा आगामी स्पर्धा में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर एस भट्ट, एके नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, विनायक पाण्डेय, प्रीत शुक्ला, अरविंद विश्वकर्मा, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र सहित अन्य प्राध्यापकों ने बधाई दी।