गणेश स्कूल में बाल दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया

Children's day celebration

बच्चे देश की सफलता और विकास की कुँजी है- महेंद्र

सीधी। शब्दरंग न्यूज डेस्क

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में शनिवार को विगत वर्षों की भांति बाल दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने चाचा नेहरू के जीवन तथा बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Students celebrating Children's Day in Ganesh School
Students celebrating Children’s Day in Ganesh School

सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य महेंद्र कुमार तिवारी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का वास्तविक भविष्य हैं। बच्चे देश की सफलता और विकास की कुँजी है क्योंकि वो ही अपने देश का नये और तकनीकी ढंग से नेतृत्व करेंगे। श्री तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए निरन्तर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Childrens day art competition
Students participating in painting competition on Children’s Day

मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने बताया कि स्कूल अपने तरीके से बच्चों को हर क्षेत्र में पारंगत बनाने का सदैव प्रयास करता रहता है। बताया कि 14 नवम्बर रविवार को अवकाश के कारण एक दिन पूर्व बाल दिवस उत्सव को सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य व परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, राजेश नवैत, हेमांगद शुक्ल, रविराज सिंह परिहार, प्रफुल थारवानी, अमित सिंह बाघेल, राकेश पाण्डेय, तरुणनाथ मिश्र, विश्वास पाण्डेय, बालेश्वर शुक्ल, अशोक साकेत, आशीष शुक्ल, प्रतिभा सिंह, अरुण मिश्र, माखनलाल मिश्र और संदीप पटेल सहित स्कूल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।