अच्छे जीवन के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी- डॉ. महेंद्र तिवारी
सीधी, 14 अप्रैल । राजकपूर चितेरा
शहर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति (मलेरिया) के द्वारा स्वच्छ देश, स्वच्छ प्रदेश कार्यक्रम के तहत मलेरिया-डेंगू के रोकथाम अभियान के अंतर्गत मलेरिया के रोकथाम और मलेरिया मुक्त भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से मलेरिया और डेंगू के कारण, लक्षण, नतीजे और बचाव के बारे में कागज़ पर उकेरा।
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मलेरिया सलाहकार डॉ. ज्ञानेंद्र पाठक और कमलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। मौके पर डॉ. ज्ञानेंद्र पाठक ने विद्यार्थियों को मच्छर के जीवन चक्र के साथ डेंगू के लक्षण व बचाव और रोकथाम के विषय में विस्तृत जानकारी दी। श्री पाठक ने बताया कि बचाव के लिए घर में या आसपास पानी जमा न होने दें। डेंगू फैलाने वाला मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है। कूलर, फ्रिज के पीछे की ट्रे, फूलदान, टूटे हुए बर्तन इत्यादि में पानी एकत्रित न होने दें। उन्होंने बच्चों को अपने घर तथा आसपास मच्छर पनपने वाली परिस्थितियों को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की टीम का धन्यवाद करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे जीवन के लिए अच्छी सेहत का होना जरूरी है और अच्छी सेहत के लिए बचाव सबसे आसान विधि है। गणेश स्कूल के आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता का रिजल्ट जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा घोषित किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिले स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ व छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही।