चित्रकला में आस्था, श्रेजल व भावना, योग में नीलम तथा बॉक्सिंग में शिवम हुए पुरस्कृत
सीधी, 10 नवंबर। जिला प्रशासन, सीधी की ओर से म.प्र. स्थापना दिवस पर विगत 1 से 7 नवंबर तक चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 7 नवंबर को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय स्थित अटल ऑडिटोरियम हॉल में समापन कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुई जिसमें श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने बताया कि चित्रकला में आस्था सिंह टेकाम प्रथम, श्रेजल केसरी व भावना सिंह तृतीय साथ ही खेल विधा के अंतर्गत योगा में नीलम तिवारी प्रथम तथा बॉक्सिंग में शिवम पनिका प्रथम स्थान को पुरस्कृत किया गया। विजेता छात्रों के विद्यालय पहुँचने पर प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा उत्साहवर्धन के साथ सम्मानित किया गया।