शैक्षणिक परिभ्रमण शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है–नीरज शर्मा
सीधी। नगर के श्री गणेश हायर सेकेण्डरी स्कूल अमहा, सीधी के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पर्यटक स्थल के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारियां प्राप्त करने अथवा सैर सपाटे के लिए रवाना हुए। जिसे विद्यालय के संचालक नीरज शर्मा एवं प्राचार्य जे. एन. मिश्र ने टीम इंचार्ज शिक्षक सतीश तिवारी के साथ 100 छात्र–छात्राओं एवं 20 स्टाफ के साथ सायं 8 बजे हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
विद्यालय प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि सीधी से स्थानीय प्राइवेट बस एजेंसी की दो स्लीपर बस से रवाना होकर बागेश्वर धाम, ओरछा, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, बरसाना, लखनऊ, अयोध्या होते हुए 27 अक्टूबर को सीधी वापस लौटेगी।
विद्यालय के संचालक नीरज शर्मा ने शैक्षणिक भ्रमण टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों को अपने दैनिक जीवन की गतिविधियों के अलावा समय-समय पर बौद्धिक विकास हेतु अलग-अलग भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों का भ्रमण करना चाहिए। कहा कि यह शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है।
प्राचार्य जे.एन मिश्र, एस भट्ट, ए.के नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, पुष्पराज मिश्र, विनायक पाण्डेय, अरविंद विश्वकर्मा, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र सहित अन्य शिक्षकों ने पिकनिक में जाने वाले सभी छात्र–छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।