बच्चों के किलकारियों से चहक उठा स्कूल का वातावरण
सीधी। गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद अब स्कूल खुल गये। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में गुरूवार को प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों ने आये सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर व बुके देकर स्वागत किया। वहीं एक बार फिर स्कूल का वातावरण बच्चों के किलकारियों से चहक उठा। हालांकि, पहले दिन बच्चों की उपस्थिति औसतन कम ही रही।
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों को प्रोत्साहित कर शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि सतत अभ्यास, स्वानुशासन और मेहनत से किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। साथ ही सभी खूब मन लगाकर पढ़ें और जीवन में सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचें। डॉ. तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राएं प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।