दुर्घटनाओं का अड्डा बना शहर का मुख्य मार्ग यहाँ रोज होती है घटना, प्रशासन मौन

The main road of the city became the hub of accidents

सीधी। जिले का मुख्य मार्ग जो कि गोपाल दास मंदिर के समीप है यह शहर का आने जाने का मुख्य मार्ग है। जो पिछले कई सालों से रोड और पुल का निमार्ण कार्य चल रहा है जो आज तक नही बन पाया है। हालत यह हैं कि आए दिन इन गड्ढों में बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। चार पहिया वाहनों को भी क्षति हो रही है। सड़क पर पैदल आने-जाने में लोगो को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है।

city became the hub of accidents

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जब यहां तीन चार दो पहिया वाहन सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त न हो। सीधी मुख्यालय के शहर के बीचो बीच की यह सड़क तेजी के साथ गड्ढे में तब्दील हो रही है। यहां की सड़क इस तरह से क्षतिग्रस्त हुई है कि यहां दो पहिया वाहन के पहिए यदि फंसे तो उनका दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित रहता है मगर प्रशासन मौन धारण किए हुए है। जबकि प्रशासनिक गाड़ियों का यहाँ से गुजरना रोज होता है पर वह यह सड़क के दुर्दशा देख कर भी की कोई कार्यवाही नही करते है। स्थानीय नागरिक जिसमे मुख्य रूप से आज़म खान, जिवेंद्र सिंह, राजा गुप्ता, मो. वसीम, मो. शरीफ, मो. सरफ़राज़, शमशीर भाई और  मृत्युंजय गुप्ता ने जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक और सांसद से मांग करते है की शहर में मुख्य मार्ग की निगरानी कर जल्द से जल्द कार्यवाही करे।